Loading...
स्कूल समय सुबह 8 से 1 बजे तक रहेगा
प्रवेश प्रारम्भ है नर्सरी से कक्षा 12 तक स्थान सिमित है
प्रबंधक संदेश
शिक्षा मनुष्य में अन्तर्निहित शक्तियों को जाग्रत करके उनका समाजोपयोगी विकास करना है I जागरण के लिए प्रभात के पूर्व उषाकाल का वह वातावरण चाहिए , जिसमे आकांक्षाओं का खग कुल कलख करने व पंख पसार कर उन्मुक्त आकाश में उड़ान भरने के लिए आतुर हो जाता है I ऐसा वातावरण देना मेरे विचार से विद्यालय का लक्ष्य होना चाहिए I इस ग्रामीण क्षेत्र में श्री दुर्गा प्रसाद मेमो०इ० कालेज पचकोहरा हरदोई के रूप में सर्वतोमुखी विकास एवं शिक्षा के प्रकाश का अकल्पनीय कार्य आज हमारे सामने उपस्थित है ,ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं की स्थित और भी दयनीय देखकर ही मेरे मन में परम पूज्य मेरे आदरणीय दादा जी श्री दुर्गा प्रसाद दीक्षित जी के नाम पर एक विद्यालय की स्थापना सन् 2011-12 ई० में की थी | यह कहना उचित होगा कि यह संस्कार एवं सर्वतोमुखी विकास दृष्टिगत रखने वाली संस्था सम्पूर्ण क्षेत्र में विपुल कीर्ति अर्जित कर प्रगति के सोपानो की ओर अग्रसर है,ग्राम्य परिवेश के छात्र / छात्राओं को उचित शिक्षा एवं संस्कार अर्जित कर विकास की दौड़ में यशस्वी बनाने के संकल्प के साथ ही हमने श्री दुर्गा प्रसाद मेमो० इ० कालेज पचकोहरा हरदोई की स्थापना की हमारा उद्देश्य समाज को उन्नतिशील बनाए रखने के लिए उत्तम योग्यता एवं चरित्र संपन्न नागरिको का अभिवर्धन करना है I अत: आप सब से निवेदन है कि दायित्व का यह गोबर्धन उठाने में आप सब सहयोग देकर इस संस्था को गौरवान्वित करे I इसी विश्वास के साथ आपका अपना राजू दीक्षित

Important Links